Message From Manager
विद्यालय ज्ञान का मन्दिर होता है जिसमें अनेक परिवेश के छात्र व छात्राएं अपने स्वर्णिम भविष्य की आकांक्षाओं के साथ प्रवेश करते है | अच्छे शैक्षिक वातावरण के लिए अनुशासन व्यवस्था, समयबद्धता एवं शिक्षा विभाग के प्रति उत्तरदायित्व के लिए प्रबन्ध समिति एक महत्वपूर्ण कड़ी है | समिति के सदस्यों के सहयोग से विद्यालय संचालन में समय -समय पर दिशा निर्देश एवं कार्य योजना से विद्यालय के प्रतिक्षण महत्तम ऊंचाई पर पहुँचाने हे़तु मेरी कटिबद्धता रहती है | मै नि:स्वार्थ भावना से जीवन पर्यन्त विद्यालय हित के लिए संघर्षशील रहूँगा | .
Shri Narendra Kumar
( प्रबंधक )